शामलीः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से चल रहा है और देश की सरकार अपने स्तर से प्रयास में जुटी है. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अपने होम टाउन थाना भवन में सैनिटाइजेशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया है.


सैनिटाइजेशन कार्यक्रम में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने लिया हिस्सा


उन्होंने गरीब बस्ती में जाकर खुद सैनिटाइज किया. उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लगातार कोरोना के कहर के बीच प्रयासरत हैं कि, देश की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके और कोरोना से लड़ाई संभव हो सके. उसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव व निकाय में भारत स्वच्छता मिशन के तहत सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं.


लोगों से की कोरोना से साथ मिलकर लड़ने की अपील


इसी कार्यक्रम के तहत उन्होंने थाना भवन की गरीब बस्ती में खुद सैनिटाइजिंग कार्यक्रम में हिस्सेदारी की और लोगों को संदेश देने का काम किया है कि हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर इस महामारी से लड़े और इसे दूर भगाएं.


कोरोना नियम का पालन करने की अपील


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल में ज्यादातर अपने घर में ही रहे. जब तक बहुत जरूरी काम नहीं है घर से बाहर ना निकले और कोरोना नियमों का पालन करें. मास्क लगा कर रखें और सभी जरूरी एहतियात बरतें जिन्हें चिकित्सकों की ओर से कोरोना संकटकाल में जारी किया गया है ताकि हम और हमारा देश सुरक्षित रह सके.


 


इसे भी पढ़ेंः
आखिर सीएम केजरीवाल क्यों बोले- UP महाराष्ट्र से, महाराष्ट्र ओडिशा से, ओडिशा दिल्ली से लड़ रहा है?


 


टीकाकरण की नीति को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और शशि थरूर के बीच ट्विटर वार, जानें किसने क्या कहा?