Suheldev Express: सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में बिजली जाने से यात्री नाराज, TTE को टॉयलेट में किया बंद
Suheldev Express: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से गाज़ीपुर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस में बिजली जाने से नाराज यात्रियों ने टिकट कलेक्टर को ट्रेन के टॉयलेट में बंद कर दिया.
Suheldev Express: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से गाज़ीपुर जाने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो कोच में अचानक बिजली चली गई. इस अप्रत्याशित बिजली कटौती से नाराज यात्रियों ने टिकट कलेक्टर को ट्रेन के टॉयलेट में बंद कर दिया. ट्रेन में होते हंगामे की सूचना पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को शांत कराया और इंजीनियरों को बुलाकर बिजली की खराबी को ठीक किया गया. अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आनंद विहार टर्मिनल से निकलने के तुरंत बाद सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बी1 और बी2 कोच में बिजली चली गई. साथ ही इन दोनों कोच के एसी ने भी काम करना बंद कर दिया, जिससे नाराज यात्रियों ने इस बिजली कटौती की शिकायत टिकट कलेक्टर से की. बिजली जाने से परेशान यात्रियों ने टीटीई से इसका कारण पूछा तो वो जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इससे कई यात्री झल्ला गए और टीटीई को कोच के टॉयलेट में बंद करके खूब हंगामा किया. पीटीआई के द्वारा ट्वीट की गई पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि यात्री टीटीई को टॉयलेट में बंद करने के लिए उन्हें अंदर ढकेल रहे हैं.
टूंडला में इंजीनियरों ने बिजली की खराबी को ठीक किया
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को सुहेलदेव एक्सप्रेस (22420) दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रही थी. तभी एक्सप्रेस के बी1 और बी2 कोच की लाइट चली गई. बाद में सुहेलदेव एक्सप्रेस के टूंडला स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और इंजीनियरों को बुलाकर बिजली की खराबी को ठीक कराया. इसके बाद ट्रेन को गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
Unnao Crime News: CM योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर की मौत, अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप