UP News: यूपी के बलिया में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधान परिषद चुनाव में एक भी टिकट न मिलने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मांगो उसी से जो दे दे खुशी से और कहे ना किसी से. वहीं सुभासपा के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा के ट्वीट पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पियूष मिश्रा ने जो बात कही है उस बात में दम है. उन्होंने सही बात कही है.
उपेक्षा के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिसकी इज्जत ही नहीं उसकी बेइज्जती कैसी. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी मंसा नहीं है कि हम उनसे कुछ मांगने जायें क्योंकि हमारे पास 6 ही विधायक हैं. अगर हमारे पास 20 विधायक या 25 विधायक होते तो फिर हम उसके हकदार होते. हम गठबंधन के साथ हैं. ओम प्रकाश राजभर ने ये भी कहा कि अपनी क्षमता के हिसाब से ही किसी से बात करनी चाहिए. हमारे पास इतनी क्षमता नहीं है कि हम उनसे MLC के लिए बात करें राज्यसभा के लिए बात करें. हम ना राज्यसभा के लिए भूखे हैं और ना एमएलसी के लिए.
बता दें कि यूपी की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है उसमें 4 सीटों पर सपा जीत हासिल कर सकती है. विधान परिषद में भी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है. इसके अलावा सपा हाल में सदस्यता खत्म होने वाले एक पूर्व एमएलसी को फिर से अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले सपा जॉइन करने वाले एक बड़े नेता को भी विधान परिषद भेजे जाने की चर्चा है.
विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को वोटिंग कराई जाएगी. इन सीटों के लिए 3 जून को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जबकि 20 जून को वोटिंग के कुछ घंटे के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार