संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में सुहाना खान कर सकती है डेब्यू
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में सुहाना कर सकती है डेब्यू। ऐसा माना जा रहा है सुहाना का डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, सब कुछ बहुत ही अच्छा है। जिस वजह से वो फिल्म में अच्छा परफॉरमेंस देंगी।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल किसी न किसी सेलिब्रिटीज के बच्चे डेब्यू करते नजर आते हैं। ये ही नहीं हर साल हमें बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए चेहरे देखने मिलते है। हाल ही में अनन्या पांडे कि रिलीज फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में अनन्या की ऐक्टिंग को भी काफी तारीफ मिली थी। अब हर कोई शाहरुख खान की बेटी सुहाना के डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा, संजय लीला बंसाली सर के फिल्म में सुहाना जल्द ही कर सकती है डेब्यू। कुछ दिन पहले ही सुहाना की शॉर्ट फिल्म ‘ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ में उनकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा हां, मैंने यह फिल्म देखी। सुहाना एक बेहतरीन ऐक्टर है। हम स्कूल में एक साथ नाटकों में काम किया करते थे, हमने साथ में न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी में पढ़ाई की है। मुझे लगता है कि सुहाना बहुत टैलंटेड है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म की खूबसूरत हीरोइन हो सकती है। क्योकि सुहाना का डांस, सिंगिंग, एक्टिंग , सब कुछ बहुत ही अच्छा है सुहाना पर मुझे पूरा भरोसा है वो एक दिन बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस देंगी।