(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashish Mishra Bail: ओपी राजभर बोले- ब्राह्मणों के वोट के लिए मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की हुई जमानत
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा आशीष मिश्रा को जमानत दे दी गई लेकिन गाजीपुर सीमा लखीमपुर पर मरने वाले किसानों को न्याय नहीं मिला है.
Ashish Mishra Bail News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के तिकोनिया में बीते साल किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मारने के आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को जमानत दे दी. वह बीते चार माह से जेल में थे. आशीष मिश्रा की जमानत पर नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा 'आशीष मिश्रा को सिर्फ इसलिए जमानत दी गई क्योंकि वह एक मंत्री के बेटे हैं. भाजपा जान रही है कि वह चुनाव हार रही है. वे समुदाय को यह संदेश देने के लिए कि यह जमानत उनकी कोशिश से हुई है.जमानत के जरिए वह ब्राह्मण वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.'
योगी सरकार में काबीना मंत्री रहे ओपी राजभर ने कहा- 'गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को तो जमानत मिल गई लेकिन गाजीपुर बॉर्डर और लखीमपुर में मरने वाले किसानों को न्याय नहीं मिला है. जहां भी भाजपा का निजी हित है, उस व्यक्ति को जमानत मिल जाती है और जहां उनका हित नहीं सधता तो जमानत नहीं होती है.'
Congress, RJD और RLD ने भी की टिप्पणी
इसके अलावा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा - 'कल 'कैमरे' पर सफाई आई थी आज सामने से रिहाई आयी है ! किसानों से 'विश्वासघात' नहीं संयोग है, ये राजा के किये अत्याचारों का 'योग' है ! मग़र जनता भी कर रही प्रयोग है, सही मौके का करना 'उपयोग' है.'
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने कहा- 'क्या व्यवस्था है!! चार किसानों को रौंदा, चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत…'
इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा 'जांच एजेंसी ने अपना काम कैसे किया यह तो पता नहीं लेकिन ऐसा ना हो कि आने वाले दिनों में कह दिया जाए कि किसान भी मरे नहीं.'