यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सुभासपा नेता ओपी राजभर, कहा- लखनऊ की कुर्सी निशाने पर
सुभासपा नेता ओपी राजभर ने दावा किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने जा रहे हैं. वहीं उन्होंने पंचायत चुनाव में बीजेपी पर खुलेआम गुंडई करने का आरोप लगाया है.
वाराणसीः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) नेता ओपी राजभर सोमवार को वाराणसी में थे. ओपी राजभर ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कहा कि मेरे निशाने पर लखनऊ की कुर्सी है. ओपी राजभर ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हमारे यहां लीडर होते हैं लोडर नहीं.' उन्होने कहा कि समाज का लीडर हमारे साथ और लोडर उधर.
बीजेपी पर लगाए आरोप
पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की मदद से खुलेआम गुंडई की गई है, उनका कहना है कि विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटों पर ही जीत मिलेगी. वहीं उन्होंने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने के बाद पांच साल में पांच सीएम और बीस डिप्टी सीएम बनेगे. उनका कहना है कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी बीजेपी गुंडई करेगी.
2022 के चुनाव को लेकर ओपी राजभर तैयार
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर दल तैयारी में जुट गया है, बल्कि यूं कहें कि तैयारियों का बिगुल बज चुका है. ऐसे में ओपी राजभर ने एबीपी गंगा से तैयारियों पर एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हम तैयार हैं, इसके साथ ही ये भी कहा कि जनभागीदारी संकल्प मोर्चा मुख्य तौर पर लड़ाई में है.
इसे भी पढ़ेंः
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी और सीएम ममता को उपहार में भेजे 2600 किलो आम
पंजाब कांग्रेस की कलह: कल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह