UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर बोले- पहले-दूसरे चरण में नहीं लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बड़ी बात
ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि, हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से सूची जारी होगी. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग प्रण लेकर जा रहे हैं.
UP Assembly Election 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि, हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से सूची जारी होगी. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग प्रण लेकर जा रहे हैं. पहले और दूसरे चरण में हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें कि राजभर अब सपा के सत्ता में आने का दावा करने लगे हैं.
2017 चुनाव बीजेपी के साथ लड़े
बता दें कि राजभर की पार्टी ने 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. पिछले चुनाव में उनकी पार्टी सुभासपा को 8 सीटें दी गई थीं जिसमें उसने 4 सीटें जीती थीं. बीजेपी इसबार भी उन्हें अपने पाले में लाने की काफी कोशिश कर रही थी.
पू्र्वी यूपी के कुछ जिलों में प्रभाव
इससे पहले राजभर अक्सर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे थे. राजभर का यूपी के पूर्वांचल में ठीक ठाक प्रभाव है. कहा जाता है कि पूर्वी यूपी में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत में राजभरों के वोट का काफी महत्व था. देखना ये है कि इसबार पाला बदलकर राजभर बीजेपी को नुकसान पहुंचा पाते हैं या नहीं. ये तो आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल यूपी चुनाव के लिए सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. नेताओं का पाला बदलना जारी है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: संगीत के माध्यम से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रही हैं पार्टियां