Uttar Pradesh News:गाजियाबाद में DM ऑफिस के सामने की खुद को जिन्दा जलाने की कोशिश, पुलिस की मदद से बचाया
Suicide attempt: गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने की आत्महत्या की कोशिश, जिलाधिकारी आर के सिंह ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से आत्महत्या के प्रयास को नाकाम कर दिया।
Ghaziabad News: गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक व्यक्ति के आत्मदाह की कोशिश की. शख्स की पहचान धमेंद्र कुमार (50)के तौर पर हुई है. धमेंद्र के मुताबिक उसके द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस के द्वारा ठीक से जांच नहीं की जा रही थी जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.
पढ़िये क्या है पूरा मामला
धमेंद्र कुमार मधुबन बापू धाम क्षेत्र के संजय नगर के सेक्टर-23 के निवासी हैं. उन्होंने ने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है. जिसका ओरोप उन्होंने दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर लगाया है. धमेंद्र के अनुसार इस पूरे मामले में पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की जिससे उनकी बेटी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया. इसी से नाराज होकर धमेंद्र ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हलांकि पुलिसकर्मियों के सहयोग से उनके इस प्रयास को नकाम कर दिया गया.
SSP ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद के एसएसपी ने कहा कि निपुण अग्रवाल ने बताया कि कुमार की बेटी के लापता होने के सिलसिले में 18 अप्रैल को आरोपी के खिलाफ अपहरण संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
उनके अनुसार नाबालिग लड़की अपने दो दोस्तों के साथ नोएडा जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई. अग्रवाल का कहना है कि पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए नाबालिग लड़की का पता लगाने की कोशिश कर रही है और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
आत्मदाह के प्रयास की इस घटना के बाद जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.