सुखबीर सिंह बादल पर हमले के बाद सपा सांसद राम गोपाल यादव- 'हत्या करने की साजिश हुई तो...'
Sukhbir Singh Badal Firing: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुई फायरिंग को लेकर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने दी अपनी प्रतिक्रिया.
Sukhbir Singh Badal Attack: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह व्हीलचेयर पर बैठकर स्वर्ण मंदिर में सजा के रूप में सेवा करने आए थे. दरअसल, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर पास खड़े एक व्यक्ति ने गोली चलाई जो उनको न लगकर पास के दीवार पर लगी. अब इस मामले में सपा सांसद राम गोपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पुलिस की माने तो हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में हुई है. जिसे इस घटना के बाद फौरन गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हमलावर सुखबीर बादल को मारने की कोशिश में था, लेकिन वो सफल न हो सका. साथ ही पास खड़े लोगों ने भी सतर्कता दिखाते हुए हमलावर को हमला करने से रोक लिया.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटनास्थल से मिली वीडियो में सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के द्वार पर एक हाथ में भाला और नीली रंग की सेवादार वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. एक व्यक्ति धीरे-धीरे मंदिर के गेट के पास आकर बंदूक निकालकर फायरिंग करता है. गनीमत रही कि बादल के पास खड़े लोग आरोपी को देखते ही उसके हाथ को पकड़ लेते हैं. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस अभी इस गंभीर हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है.
वहीं स्वर्ण मंदिर में बादल पर हमले की घटना को लेकर सपा सांसद राम गोपाल ने कहा, "स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल को मारने की घटना बेहद दुखद है. अगर उनकी हत्या करने की साजिश हुई तो ये और भी ज्यादा दुखद है." सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला आरोपी शूटर नारायण सिंह का संबंध खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से भी बताया जा रहा है. चंडीगढ़ पुलिस ने पहले भी शूटर नारायण सिंह को दो बार गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, अमृतसर के गोल्डन टेंपल में फायरिंग, देखें वीडियो