एक्सप्लोरर
Advertisement
सुल्तानपुर में पुलिस के डर से 55 साल के शख्स ने गोमती नदी में लगाई छलांग, जानिए- क्या है पूरा मामला
Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर में गुरुवार की शाम एक 55 साल के शख्स ने पुलिस के डर से गोमती नदी में छलांग लगा दी. वहीं पुलिस अधीक्षक इस मामले में पुलिस की संलिप्तता से इनकार कर रहे हैं.
Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर में गुरुवार की शाम एक 55 साल के शख्स ने पुलिस के डर से गोमती नदी में छलांग लगा दी. तब से अब तक उसका कोई पता नहीं चला है. आरोप हैं कि पुलिस ने अवैध शराब की आशंका में जयश्री निषाद नाम के शख्स को दौड़ाया, जिसके बाद डर की वजह से वो नदी में कूद गया. हालांकि पुलिस कप्तान इस मामले में पुलिस की संलिप्तता से इनकार कर रहे हैं वहीं नदी में उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की टीम लगाई गई है.
पुलिस के डर से नदी में कूदा शख्स
ये मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के बरासिन गांव का है जहां बीती शाम पुलिस ने अवैध शराब की रोकथाम के लिये छापा मारा था. जयश्री निषाद भी इसी दौरान जानवरों के लिए पत्ती तोड़ने गया हुआ था. तभी पुलिस ने उसे अवैध शराब तस्कर जानकर दौड़ा लिया. पुलिस को आता देख जयश्री भागने लगा और गोमती नदी में कूद गया. नदी में कूदने के बाद भी पुलिस ने उसे निकालना मुनासिब नही समझा और मौके से चलती बनी. इस खबर के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिवार ने जब इस बारे में पुलिस को फोन किया तो भी पुलिस काफी देर से पहुंची, जिससे गांववालों में खासी नाराजगी है.
पुलिस ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ा
ये खबर जब सोशल मीडिया पर आई को पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस की संलिप्तता को सिरे से ही खारिज कर रहे हैं. उनके मुताबिक स्थनीय पुलिस अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसने के लिये गांव गई हुई थी. वहां अवैध शराब की भट्ठियों और लहन को नष्ट कराया गया था. जिस स्थान की बात हो रही है वो स्थान घटना स्थल से बेहद दूर है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion