UP News: सुलतानपुर में आज महिला की मौत से लोगों का गुस्सा भड़क गया. विरोध में परिजनों ने शव रखकर टांडा बांदा हाईवे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. विरोध प्रदर्शन की वजह से घंटों जाम की स्थिति बनी रही. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नाराज लोगों को समझाने लगी. बता दें कि सप्ताह पहले छप्पर रखने के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए थे. मारपीट में घायल हुई महिला का इलाज चल रहा था. अस्पताल में सप्ताह बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है.


सड़क पर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन


मृतक महिला के बेटे ने बताया कि 17 जून को पिता शंकर दयाल और घर वाले घर के सामने छप्पर रखने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान दिनेश सिंह ने परिजनों और साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया. मारपीट के दौरान शंकर दयाल की पत्नी सावित्री अग्रहरि लहूलुहान हो गई. इलाज के लिए घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. आज इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.


महिला की मौत की सूचना पर परिजन सहित मोहल्लेवासियों में आक्रोश है. बेटे का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने आज टांडा बांदा हाइवे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर घटना में शामिल आरोपियों पर मामला दर्ज करने की मांग की. घंटों जाम रहने से सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया था. एसडीएम सदर सीपी पाठक ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया और घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.


एसडीएम के आश्वसान पर खत्म किया जाम


एसडीएम के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा दिया. एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि मामला धम्मौर क्षेत्र का है. शंकर दयाल अग्रहरि की पत्नी की मौत हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि 17 जून को दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था. दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्नी की पिटाई कर दी थी. इलाज के दौरान महिला ने आज दम तोड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. मांगों के समर्थन में उन्होंने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कराया जा रहा है. मामले में विवेचना कर दोनों पक्षों के दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.  


UP News: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश जारी, दिल्ली में दूसरे दिन भी छापेमारी, पुलिस और STF के हाथ खाली