सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर जिला जेल से जमानत पर छूटने के बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और वर्तमान 'आप' विधायक सोमनाथ भारती ने मंगलवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोमनाथ भारती ने कहा कि भारत के संविधान ने सभी राजनीतिक दलों को एक दूसरे के कृत्यों को जनता के सामने रखने का अधिकार दे रखा है. दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी यहां चुनाव प्रचार कर रही है. प्रचार के दौरान दिल्ली और यूपी के कार्यों का आकलन कर उसे जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है.
सिस्टम का दुरुपयोग करके जवाब दिया जा रहा है
सोमनाथ भारती ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह है कि राजनीतिक लड़ाई राजनीतिक रूप से लड़ें. झूठी एफआईआर और पुलिस का सहारा ना लें. उन्होंने कहा कि कार्य करने के बजाय यहां सिस्टम का दुरुपयोग करके राजनीती का जवाब दिया जा रहा है.
केजरीवाल मॉडल को जनता के बीच लेकर जाएंगे
'आप' विधायक ने कहा कि बीते 800 घंटों में जेल में रहकर उन्होंने ये जाना की यूपी के अंदर योगी जी ने अघोषित आपातकाल घोषित कर रखा है. हर जगह असंतोष ही असंतोष है. सोमनाथ भारती ने कहा कि केजरीवाल मॉडल को वो जनता के बीच लेकर जाएंगे और जिला पंचायत और विधानसभा चुनाव में जनता के बीच इस बात को रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: