UP News: कड़ी सुरक्षा में तिहाड़ जेल से सुलतानपुर पहुंचे संजय सिंह, 16 साल पुराने मामले में दर्ज कराया बयान
Sultanpur News: आप सांसद संजय सिंह को भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल से सुलतानपुर लाया गया. 16 साल पुराने मुकदमे में अदालत बयान दर्ज कर रही है. आप सांसद संजय सिंह का भी बयान दर्ज हुआ.
UP News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) को एक पुराने लंबित मामले में पेशी पर बुधवार को सुलतानपुर लाया गया. संजय सिंह भारी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. उन्होंने विशेष मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव की अदालत में बयान दर्ज कराया. बयान दर्ज होने के बाद संजय सिंह को पुलिस दिल्ली लेकर चली गई. बता दें कि संजय दिल्ली आबकारी नीति मामले के आरोपी हैं. तिहाड़ जेल से सुलतानपुर की विशेष अदालत में आप नेता की पेशी हुई.
कोर्ट में पेशी पर सुलतानपुर पहुंचे संजय सिंह
संजय सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि आप नेता को योगेश यादव की अदालत में पेशी के बाद दिल्ली भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 14 फरवरी तय की है. पुलिस आप के राज्यसभा सदस्य को आज सुबह कड़ी सुरक्षा में ट्रेन से सुलतानपुर लेकर पहुंची थी. सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर आप कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह के समर्थन में नारे लगाए. सुलतानपुर का मामला 16 साल पुराना है. संजय सिंह के खिलाफ वर्ष 2008 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
16 साल पुराने मुकदमे में दर्ज कराया बयान
विचाराधीन 'घेरा डालो, डेरा डालो' मुकदमे में संजय सिंह की पेशी हुई. कार्यक्रम का आयोजन सपा की तरफ से बसपा सरकार की नीतियों के खिलाफ किया गया था. विशेष मजिस्ट्रेट ने आप सांसद का बयान दर्ज किया. बयान दर्ज होने के बाद अदालत ने संजय सिंह को दिल्ली ले जाने का हुक्म सुनाया. सपा ने बसपा सरकार की नीतियों के खिलाफ तीन दिवसीय 'घेरा डालो, डेरा डालो' धरना चलाया था. 'घेरा डालो, डेरा डालो' मुकदमे में अदालत बयान दर्ज कर रही है. संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 353 (विशेष रूप से एक लोक सेवक को रोकने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करना) सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज है. दिल्ली की आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में रखा है.