UP News: सुल्तानपुर (Sultanpur) की मलिन बस्ती करौंदिया वार्ड में दो डेंगू (Dengue) मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद खुली है. आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कैम्प लगाकर कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षा (Medical Test) कराया जिसमें पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वायरल फीवर से पीड़ित थे लोग
बस्ती में पिछले 15 दिनों से लोग वायरल फीवर से पीड़ित थे. करीब 15 दिन पहले इसी मोहल्ले के रामचंद्र और रविवार को मालती सोनकर नाम की महिला की डेंगू से मौत हो गई थी. वहीं दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित थे. इन दोनों मौत की जानकारी के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद खुली. अब जाकर यहां स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाया है. यहां कई लोगों की जांच की गई है. जांच के दौरान डेंगू के पांच नए मामले सामने आए हैं जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके अलावा बुखार से पीड़ित अन्य मरीजों को दवा उपलब्ध करवाई गई है.