UP News: सुल्तानपुर (Sultanpur) की मलिन बस्ती करौंदिया वार्ड में दो डेंगू (Dengue) मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद खुली है. आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कैम्प लगाकर कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षा (Medical Test) कराया जिसमें पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


वायरल फीवर से पीड़ित थे लोग


बस्ती में पिछले 15 दिनों से लोग वायरल फीवर से पीड़ित थे. करीब 15 दिन पहले इसी मोहल्ले के रामचंद्र और रविवार को मालती सोनकर नाम की महिला की डेंगू से मौत हो गई थी. वहीं दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित थे. इन दोनों मौत की जानकारी के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद खुली. अब जाकर यहां स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाया है. यहां कई लोगों की जांच की गई है. जांच के दौरान डेंगू के पांच नए मामले सामने आए हैं जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके अलावा बुखार से पीड़ित अन्य मरीजों को दवा उपलब्ध करवाई गई है.



 

सीएमओ की देखरेख में कैम्प में हुई जांच

स्वास्थ्य महकमे के निर्देश पर नगर पालिका परिषद साफ-सफाई की व्यवस्था कर रहा है ताकि इस रोग को बढ़ने से रोका जा सके. सुल्तानपुर सीएमओ डाॅ डीके त्रिपाठी ने कहा कि आज करौंदिया वार्ड में तीन टीम लगाई गई है. जरूरत होगी तो और टीमों को लगाया जाएगा. वार्ड के लोगों से अपील है कि कैम्प पर आकर अपनी जांच कराएं. जिला अस्पताल से लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है. करौंदिया वार्ड के लोगों ने सीएमओ के प्रति आभार जताया है. उनका कहना है कि सीएमओ ने अपनी मौजूदगी में हमलोगों की जांच कराई और इलाज की व्यवस्था की जो कि इस वार्ड में पहली बार हुआ है. 

 

ये भी पढे़ं -