Sultanpur News: अयोध्या से वाराणसी जाते हुए सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बाईपास तिराहे पर थोड़ी देर के लिए रुके अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य का भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम की जयघोष के साथ किया स्वागत.इस दौरान अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह रायबरेली से सोनिया गाँधी के विरुद्ध लड़ेंगे लोकसभा चुनाव.



मंहत ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए वह कांग्रेस की सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर की गई टिप्पणी को बताया अशोभनीय एवं निंदनीय.उन्होंने कहा कि यह सपा के विनाश का समय है कहते हैं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि.

'सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान'
सुल्तानपुर में आज तपस्वी छावनी के महंत ने सोनिया गाँधी के खिलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए ऐलान कर दिया. अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सुप्रीमो के खिलाफ लड़ने के बाबत घोषणा की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है.सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जो स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर टिप्पणी की थी, उसको अशोभनीय एवं निंदनीय बताया.

'अयोध्या के बाद काशी का विवाद होगा खत्म'
महंत ने कहा कि अयोध्या का विवाद खत्म हो गया है. अब काशी का विवाद खत्म करने के वाराणसी जा रहा हूँ उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम का दर्शन करने आईं श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी की दो याचिकाकर्ता सीता साहू व मंजू व्यास जी के साथ वाराणसी जा रहा हूँ. बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने. रात्रि विश्राम के उपरांत कल प्रयागराज के लिए होंगे रवाना. इस दौरान मीडिया से बातचीत में ज्ञानव्यापी श्रृंगारगौरी की याचिकाकर्ता सीता साहू व मंजू व्यास ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला का दर्शन कर वाराणसी लौट रहे हैं क्योंकि काशी में 31 वर्षों से व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ बन्द था जो शुरू हो गया हम लोगों ने माना था कि हम लोग हवन यज्ञ करवायेंगे और गुरु जी आचार्य परमहंस जी के द्वारा हम लोगों ने हवन यज्ञ करवाया क्योंकि हम लोगों को बड़ी जीत मिली है.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में रेप के फर्जी केस दर्ज कराने वालों की अब खैर नहीं! हाईकोर्ट का रुख सख्त, दिया ये आदेश