UP News: सुलतानपुर में बीच रास्ते घायल को छोड़कर भागा एंबुलेंस, इलाज नहीं मिलने से बच्ची ने तड़प-तड़प कर दी जान
Sultanpur Crime News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने बेटी को सुल्तानपुर रेफर कर दिया. परिजन परिधि को सरकारी एंबुलेंस से सुल्तानपुर जिला अस्पताल ला रहे थे.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर (Sultanpur) में कलयुगी मां की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि मां ने गला काटकर 9 वर्षीय बेटी को मौत की नींद सुला दिया. घटना की जानकारी फैलने पर हड़कंप मच गया. इलाके में तरह-तरह की बातें होने लगीं. बेटी की हत्या की सूचना पुलिस तक भी पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के कोइरीपुर का है. 9 वर्षीय परिधि मां नीलू के साथ ननिहाल में रहती थी. परिधि के पिता राहुल पांडेय का पहले ही देहांत हो चुका है. आज सुबह किसी बात से मां नीलू नाराज हो गई. उसने गुस्से में परिधि के गले पर पर चाकू से वार कर दिया. चाकू के हमले में घायल हुई परिधि को आनन फानन परिजन चांदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.
कलयुगी मां की हैरान कर देनेवाली घटना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने बेटी को सुल्तानपुर रेफर कर दिया. परिजन परिधि को सरकारी एंबुलेंस से सुल्तानपुर जिला अस्पताल ला रहे थे. रास्ते में परिधि को मुंह से खून आने लगा. बीच रास्ते एंबुलेंस को लंभुआ सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने परिजनों को तत्काल सुल्तानपुर जिला अस्पताल ले जाने की नसीहत दी. परिजन अस्पताल से बाहर सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर को बुलाने निकले.
नदारद मिला सरकारी एंबुलेंस का ड्राइवर
उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं था. सरकारी एंबुलेंस का ड्राइवर और एएमटी मौके से नदारद थे. थोड़ी देर बाद परिधि की मौत हो गई. परिधि को अस्पताल लाने वालों ने बताया कि मां सब्जी काट रही थी. अचानक घूमने से चाकू परिधि के गले में लग गया. बहरहाल सूचना पर सक्रिय पुलिस परिधि के घरवालों से पूछताछ करने की तैयारी में है और मामले की पड़ताल करने की बात कह रही है.
UP Crime: लखीमपुर खीरी में झगड़ा शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला, पांच जवान हुए घायल