Sultanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश (UP) के सुल्तानपुर से बीजेपी (BJP) की सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) तीन दिवसीय दौरे पर जिले में हैं. शुक्रवार को मेनका गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन दूबेपुर विकासखंड मुख्यालय पर प्रधानमंत्री सड़क योजना से 57.48 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 56.67 किलोमीटर लंबी आठ सड़कों का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में जन चौपाल के माध्यम से सांसद मेनका गांधी ने क्षेत्रीय जनता की बड़ी संख्या में जन समस्याओं का भी निस्तारण किया.
इससे पहले मेनका गांधी ने जिला अस्पताल आपातकालीन चिकित्सीय कक्ष के निरीक्षण के दौरान चिकित्सीय अव्यवस्थाओं पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके गोयल को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर नगर के प्रसिद्ध अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा और चिकित्सक डीएस मिश्रा के घर जाकर मुलाकात की.
मेनका गांधी ने की घर-घर संपर्क अभियान की सराहना
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान जिले में सड़कों का लंबा जाल बिछाया गया है. इसके बावजूद भी प्रमुख तीन सड़कों का निर्माण अभी भी अधूरा है, उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. बीजेपी सांसद ने पार्टी की ओर से घर-घर संपर्क अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यही समय है कि जनप्रतिनिधि अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करें.
सारस की संख्या को लेकर जताई चिंता
बीजेपी सांसद ने शासन की तरफ से राष्ट्रीय पक्षी सारस की संख्या के सर्वे में केवल 102 सारस बचे रहने पर चिंता भी जताई. उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के प्रयोग से सारस पक्षियों की अत्यधिक मौतें हो रही हैं, इसे रोकना होगा. उन्होंने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि यदि पेड़ों की संख्या नहीं बढ़ी तो हमें 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी सहने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने जिला वासियों से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: शिवपाल यादव ने UCC पर दिया बड़ा बयान, कहा- 'लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी...'