UP Politics: सुल्तानपुर (Sultanpur) सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे के पहले दिन नगर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. जब बीजेपी सांसद संबोधित करने जा रही थीं, तभी सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते सड़कों पर हुए कीचड़ में उनका पैर रखते फिसल गया. मेनका गांधी के सड़क पर गिरते ही, उनके साथ चल रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर गाड़ी पर बैठाया. 


सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी दौरे के दौरान सोमवार अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचीं. जहां सांसद नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 15 घासी गंज में छोटी सी जनसभा करने पहुंचीं थीं. जिसमें मौजूदा विधायक विनोद सिंह समेत कई गाड़ियों का काफिला गया हुआ था. लेकिन दोपहर मौसम ने संसदीय क्षेत्र की पोल खोल कर रख दी. वजह यह है कि जब सांसद मेनका गांधी नुक्कड़ जनसभा करके वापस आ रही थी तो रोड पर कीचड़ भरा हुआ था.



Watch: बृज भूषण शरण सिंह को लगी थी 4 गोलियां, वीडियो में देखिए क्या बता रहे हैं BJP सांसद?


वायरल हो रहा वीडियो
कीचड़ के कारण इसपर फिसलन हुई थी और गाड़ियां स्लिप खा रही थीं. लेकिन उसी दौरान सांसद ने गाड़ी से उतर कर पैदल ही चलने का प्रयास किया. फिसलन होने के कारण मेनका गांधी कीचड में गिर गईं. जिससे उनके काफिले में हड़कंप मच गया. वहीं क्षेत्रीय विधायक विनोद सिंह ने भी बारिश में भीगते हुए उतर कर पैदल ही सड़क पार की. लेकिन अब मेनका गांधी के सड़क पर गिरना वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


लेकिन इस घटना के बाद जिले में सड़क की हालत पर सवाल खड़े होने लगे हैं. देखने वाली बात यह है कि जब जिले के सांसद निधि से विकास नहीं हुआ, जब की चार वर्ष पूरे हो चुके है तो आगे क्या विकास होगा? हकीकत तो ये है कि बीते पांच नगर पालिका का अध्यक्ष भी बीजेपी के पालिका अध्यक्ष थे. लेकिन पांच साल क्षेत्र की कई बार डीएम और जनप्रतिनिधियों से सड़क के निर्माण के लिए मांग रखी थी. लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था.