Sultanpur News: सुल्तानपुर में दो युवकों की मौत के मामले में सिपाही सस्पेंड, हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया था हाईवे जाम
Sultanpur Latest News: सुल्तानपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले को परिजनों ने हत्या करार देते हुए हाई वे जाम कर दिया. मामले में आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.
Sultanpur Road Accident: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने सड़क हादसे में मौत की बात को नकारते हुए थाने में तैनात सिपाही पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. बीती शाम परिजनों ने लखनऊ वाराणसी हाइवे जाम कर दिया था और सिपाही पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे.
मौके पर विभागीय उच्चाधिकारियों के पहुंचने के बाद सिपाही पर कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन हाइवे से हटे. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर थाने में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल ये पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा गांव के करीब का है, जहां बीते दिन सुबह दो बाइक सवारों की भिड़ंत में प्रदीप कोरी और प्रदीप पांडेय की मौत हो गयी थी. मामले में नया मोड़ तब आया परिजनों ने इस घटना को दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या करवाने की साजिश होने की बात कही.
परिजनों ने सिपाही पर लगाए हत्या का आरोप
मृतक दोनों युवकों के परिजनों ने कुड़वार थाने में तैनात सिपाही पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले सिपाही से युवकों की कहासुनी हुई थी जिसमें युवकों को सिपाही ने देख लेने की धमकी भी दी थी. इस बात को लेकर परिजन इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या की साजिश होने की बात करने लगे और देखते देखते ही लखनऊ वाराणसी हाइवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. हाइवे पर जाम होने की सूचना मिलते ही आनन फानन मौके पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी फोर्स के साथ पहुंच कर परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे.
परिजनों की मांग थी कि सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया जाये और उसे सस्पेंड किया जाये. अधिकारियों के सिपाही पर मुकदमा दर्ज करने की बात कहने पर परिजनों ने करीब सात घण्टे से लगे जाम को हटाया. फिलहाल मामले में पुलिस ने सिपाही पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सिपाही को सस्पेंड कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:
Ayodhya: गर्भवती टीचर सुप्रिया वर्मा हत्याकांड को लेकर राजनीति शुरू, अखिलेश यादव ने लगाए ये आरोप