Sultanpur News Today: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कलेक्शन एजेंट की हत्या करने के बाद बदमाश शव सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने कलेक्शन एजेंट के पास से 77 हजार 700 रुपये और मृतक की बाइक बरामद कर ली है. इस घटना की सूचना पुलिस ने जौनपुर स्थित उसके घर में परिजनों को दे दी है. फिलहाल पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
क्या है मामला?
दरअसल, ये मामला सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित देवरपुर गांव का है. देवरपु गांव में आज सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव मिला. इसकी खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
कागजात से हुई शिनाख्त
मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो मृतक जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई. पुलिस ने मृतक की पहचान जौनपुर जिले के रहने वाले सूरज शुक्ला के रूप में हुई. मृतक सूरज शुक्ला कादीपुर तहसील क्षेत्र में एलएनटी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता था.
मृतक सूरज शुक्ला कल भी पैसा कलेक्शन करने के लिए निकला था. एरिया मैनेजर ने बताया कि कल शाम 7 बजे से पहले उससे बात हुई थी, लेकिन उसके बाद मृतक ने फोन नहीं उठाया और थोड़ी देर बाद फोन स्विच ऑफ हो गया.
पुलिस ने गठित की टीम
सुल्तानपुर पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार गौतम ने बताया कि मृतक सूरज शुक्ला के शव के पास ही उसकी बाइक मिली है. इसके अलावा उसके पास से 77 हजार 700 रुपये भी बरामद हुए हैं. सूरज की हत्या का शव फेंका गया है. उन्होंने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, यूपी में 12 दिसंबर तक इन रूट्स पर बंद रहेगी ट्रेनें, रेलवे ने बताई ये वजह