Sultanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार के लाख दावों के बावजूद न ही भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है और न इसमें शामिल अधिकारी और कर्मचारी सुधरने का नाम ले रहे हैं. फिलहाल सुल्तानपुर (Sultanpur) में तो ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी घरौनी योजना चलाई गई है जिसमें गांव में रहने वालों और कब्जेदारों का रिकॉर्ड तैयार करवाया जा रहा है. लेकिन इसमें भी लोगों की जमीन दर्ज करने के नाम पर लेखपाल द्वारा जमकर वसूली की जा रही है. इसी का एक ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद हर बार की तरह जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.


सरकार द्वारा चलाई जा रही घरौनी योजना


दरअसल ये मामला सदर तहसील स्थित हसनपुर गांव का है. इस गांव में सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना के तहत घरौनी का कार्य किया जा रहा है. यहां के लेखपाल शशि कुमार को इस उद्देश्य से लगाया गया है ताकि समय से और ईमानदारी से घरौनी का कार्य सम्पन्न करवाया जाए. लेकिन शासन की मंशा के बजाय वो अपना हित साधने में लगे हुये हैं. लोगों से घरौनी दर्ज करने के नाम पर लेखपाल गांव वालों से जमकर वसूली की जा रही है.


Fatehpur में बीएड की छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में आया नया मोड़, CCTV फुटेज में सामने आई ये बात


फरियादियों से पैसों के लेन-देन का वीडियो वायरल


ऐसा इसलिये कहा जा रहा है क्योंकि सदर एसडीएम सी पी पाठक ने लेखपाल शशि कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं और कार्यवाई के लिये जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. दरअसल शशि कुमार का पैसों के लेनदेन का ऑडियो और वीडियो मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है. जिसमें वे फरियादियों से पैसों के लेनदेन की बात कर रहे हैं और पैसे लेते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं.


UP News: मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर बाराबंकी में बोले बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, कही ये बड़ी बात