Sultanpur News: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
UP News: पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मायके वालों ने दहेज के लिये हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Sultanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. मायके वालों ने ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस (Sultanpur Police) के अनुसार धनपतगंज थाना क्षेत्र के चंदौर ग्राम में शनिवार को घर के अंदर नीरज तिवारी की पत्नी शिवानी (28) का शव फंदे से लटकता मिला. उन्होंने बताया कि मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिये विवाहिता की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शिवानी के भाई लम्भुआ कोतवाली अंतर्गत मठा गांव निवासी आकाश दुबे ने बताया कि 12 फरवरी, 2016 को उसने बहन शिवानी उर्फ बबली का विवाह धनपतगंज के चंदौर निवासी नीरज तिवारी के साथ किया था. आकाश ने बताया कि हैसियत के अनुरूप दहेज भी दिया गया था, लेकिन विदाई के बाद से ही बहन को पति, सास, ससुर और देवर दहेज के लिये प्रताड़ित कर रहे थे.
मायके वालों ने दहेज के लिये हत्या का आरोप लगाया
आकाश ने आरोप लगाया कि ''शनिवार सुबह सुसराल वालों ने मेरी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी.'' पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मायके वालों ने दहेज के लिये हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले झांसी में रेलवे कर्मचारी की पत्नी की मौत हो गई थी. मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर छत से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि शादी के बाद जीजा की रेलवे में जॉब लगी. इसके बाद ससुराल वाले 20 लाख रुपए और कार की डिमांड कर रहे थे और नहीं देने पर दूसरी जगह शादी करने की धमकी दे रहे थे. ससुराल वालों ने ही बहन को छत फेंका है.