Sultanpur News: सुल्तानपुर में डॉक्टर की हत्या मामले में परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकार, CM योगी को बुलाने की मांग
Sultanpur News: सुल्तानपुर में डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या मामले में परिजनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, उन्होंने मृत डॉक्टर के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है और सीएम योगी को बुलाने की माँग की है.
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद में कथित तौर पर एक चिकित्सक की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने मौके पर मुख्यमंत्री के आने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. मृत डॉक्टर की पहचान घनश्याम त्रिपाठी (53) के रूप में हुई है जो जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत डॉक्टर के परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौके पर नहीं आएंगे तब तक अंत्येष्टि नहीं की जाएगी. परिवार द्वारा घनश्याम त्रिपाठी का अंतिम संस्कार न करने के निर्णय के कारण उनके पैतृक गांव सखौली कलां में उनके घर पर व्यापक पुलिस बल मौजूद है.
तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि डॉक्टर ने वह जमीन हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह से खरीदी थी. आरोपी धन की मांग कर रहे थे और डॉक्टर को जमीन का कब्ज़ा नहीं दे रहे थे.' हालांकि, पुलिस ने जमीन के आकार और उसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया. बर्मा ने कहा कि अपराधी को पकड़ने के लिए चार टीमों को तैनात किया गया है और अब तक पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. घायल डॉक्टर को उनके घर तक छोड़ने वाले ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में रविवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बैठक बुलाई है. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उप जिलाधिकारी (सदर) को आरोपी व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों की जमीन का पता लगाने का निर्देश दिया गया है. एसडीएम को यह भी पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास जो जमीन है वह ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण या अवैध संपत्ति तो नहीं है.
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
डॉक्टर की पत्नी निशा त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि ''नारायणपुर के रहने वाले कुछ लोगों ने जमीन विवाद में मेरे पति की हत्या कर दी है.' उन्होंने कहा, 'मेरे पति शाम को घर आए. उन्होंने मुझसे तीन हजार रुपये लिए और कहा कि यह नक्शा बनाने वाले व्यक्ति के लिए है. वह कुछ नाश्ता करने के बाद घर से निकले और कुछ देर बाद घायल अवस्था में रिक्शे पर वापस लौटे.' निशा ने आरोप लगाया कि नारायणपुर निवासी जगदीश नारायण सिंह के पुत्र ने उनके पति के साथ मारपीट की जिससे उनकी मृत्यु हो गई.