Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यापारी भरत जी सोनी की दुकान पर 28 अगस्त को डकौती हुई थी. इस मामले में एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ और यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर पर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की प्रतिक्रिया आई है. 


दीपक सिंह ने कहा, 'किसी भी घटना पर पूरा विपक्ष और कांग्रेस पार्टी मानती है कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा है. यूपी की सरकार और पुलिस अदालतों वाला काम खुद कर रही है और ऐसा काम करके कंट्रोवर्शियल चीज पैदा करके जो अपराध बढ़ा है उससे ध्यान भटकाने का काम कर रही है.'


अपराधियों में हिम्मत का बोलबाला- कांग्रेस
पूर्व एमएलसी ने कहा, 'जो पुलिस चप्पल पहन के दौड़ती है वह आज भी सवालों के घेरे में है. एक चीज स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी पुलिस पर हमला कर रहे हैं जिससे यह कहा जा सकता है कि यूपी में कानून का नहीं, यहां अपराधियों का बोलबाला है. उनकी हिम्मत का बोलबाला है, जो पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग कर रहे हैं.'


'तिरुपति प्रसाद विवाद: बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 'यूपी में बिकने वाले घी की भी हो जांच'


कांग्रेस नेता ने कहा, 'यूपी के इतिहास में अब तक सबसे अधिक हिम्मती अपराधी अब हुए हैं. जो सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती थी वह कौन हैं जो आज यह वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. क्या अगर, कल को यह कहा जाए कि कुछ मठाधीश अपराध कर रहे हैं तो पुलिस उनको गोली मार दे. यह सरकार विरोधियों पर कार्रवाई कर रही है.'


उन्होंने कहा, 'अपने विरोधियों पर बुलडोजर चलवा रही है. पूरी तरीके से अब और आरोप बढ़कर लगेंगे कि वह कौन लोग हैं जो सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस पर लोग गोली मार रहे हैं.' बता दें कि सुल्तानपुर डकैती में आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर होने के बाद भी एसटीएफ और योगी सरकार पर काफी सवाल उठे थे.