Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस मंगेश के पिता ने एनकाउंटर को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज आरोप लगाए है. उन्होंने दावा किया है कि पुलिस वाले जल्द से जल्द से उनके बेटे का अंतिम संस्कार करवा देने चाहते थे. अगर अखिलेश यादव का फोन नहीं आता तो पुलिस उन्हें बेटे की बॉडी तक नहीं दी जाती. 


मंगेश यादव के पिता राकेश यादव ने यूपी तक से बातचीत में कहा कि अगर इस मामले की सीबीआई की जांच हो जाएगी तो सारी बातें साफ हो जाएंगी. उन्होंने कहा- "सीबीआई की जांच हो जाएगी तो पता चल जाएगा कि सच्चाई कितनी है? कितना गलत था हमारा लड़का? सब प्रूफ मिल जाएगा. मगर जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक मालूम नहीं चलेगा. क्योंकि दबाव पड़ रहा है. वो तो वहां बॉडी भी नहीं दे रहे थे. 


मंगेश के पिता ने किया सनसनीखेज खुलासा
मंगेश के पिता ने कहा- 'अगर अखिलेश यादव का फोन नहीं आता तो वो हमे बॉडी नहीं देते. वहीं खत्म कर देते. आज भी हमारे गांव, आसपास के लोग  हमारे सपोर्ट में है क्योंकि हमारा लड़का गलत नहीं था. घर से गलत उठाया गया है. इसलिए सब हमारे लिए लड़ाई करने के लिए तैयार है. सीबीआई जांच हो जाएगी तो सब पता चल जाएगा कि कौन चोर है. कौन क्या है?


मंगेश यादव के परिवार का आरोप हैं कि उनके बेटे को दो दिन पहले ही पुलिस पूछताछ के बहाने ले गई थी और फिर 5 सितंबर को बताया गया कि उसका एनकाउंटर हो गया है. परिवार का कहना है कि जब पुलिस उसे घर से ले गई थी, तो फिर एनकाउंटर कैसे हो गया? 


वहीं दूसरी तरफ सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त वार पलटवार देखने को मिल रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस मंगेश की जाति देखकर एनकाउंटर का आरोप लगाया है. उन्होंने पीड़ित परिवार से भी फोन पर बातचीत की और उनके प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. इधर सीएम योगी ने दावा किया कि गुंडे और माफिया एक-एक करके यमलोक की यात्रा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे और जनता-जनार्दन के साथ अन्याय का हिसाब चुकता होगा.


UP Politics: बच्चा बेचने की घटना प्रियंका गांधी का दावा- 'सरकारी तंत्र भी हिस्सेदार रहा, मानवता को शर्मसार'