सुल्तानपुर एनकाउंटर: सांसद पप्पू यादव का बड़ा दावा, गुंडों से की यूपी STF की तुलना, जानें क्या कहा
Sultanpur Encounter News: सुल्तानपुर कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अब बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उनकी जाति की वजह से जान ले लिया.
Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर डकैती कांड के बाद पुलिस एक्शन के दौरान मंगेश यादव की हत्या होने के बाद अब सियासी पारा हाई हो गया है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर विपक्ष लगातार जुबानी हमले कर रहा है. वहीं अब बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी सरकारों पर जुबानी हमले बोले हैं.
पप्पू यादव ने कहा, 'फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा को मारने वाले गुंडे गो रक्षक और यूपी पुलिस की STF में कोई अंतर नहीं रह गया? वह भी धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, UP पुलिस STF ने भी मंगेश यादव को सिर्फ़ जाति की वजह से जान ले लिया!' हालांकि पप्पू यादव से पहले अखिलेश यादव और मायावती समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने यूपी पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं.
Namo Bharat : मेरठ साउथ स्टेशन पर लोगों ने किया जोरदार हंगामा, एक घंटे देरी से पहुंची थी रैपिड रेल
बीएसपी चीफ क्या बोलीं
मायावती ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मुठभेड़ की घटना के बाद से भाजपा व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यानी भाजपा की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था. दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं.’’
बसपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में वास्तव में ‘‘कानून द्वारा कानून का राज’’ बसपा के शासन में ही रहा है. जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया. कोई फर्जी मुठभेड़ भी नहीं हुए. इसलिए भाजपा व सपा के कानूनी राज के नाटक के प्रति सभी सजग रहें.’’