Farmer Murder Case: सुल्तानपुर के कादीपुर में 27 नवंबर को हुई किसान नेता की गोली मारकर हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल असलहा, कारतूस और स्कूटी भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि जमीनी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया था. मामला कादीपुर कोतवाली के निराला नगर मोहल्ले का है. बनकेगाव निवासी किसान नेता देर शाम सुकई की दुकान पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच बाइक सवार बदमाश ने किसान नेता की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.


घटना की जानकारी लगते ही हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि किसान नेता की गांव में कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी. लिहाजा सीसीटीवी कैमरे और जमीनी हकीकत जानने के बाद पुलिस ने खुलासे के लिये पड़ताल शुरू की. इसी दौरान प्रकाश में नाम आने पर पुलिस ने बनकेगाव मोड़ के पास से अवधेश, मनोज और कांशीराम को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल एक अवैध असलहा, दो कारतूस और स्कूटी भी बरामद कर ली.


पुलिस की मानें तो 27 नवंबर को निराला नगर मोहल्ले में जब राम आशीष वर्मा सुकई की दुकान पर शराब पी रहे थे तभी वहां पहुंचे मनोज ने कांशीराम को पीछे से असलहा दिया, जिसके बाद कांशीराम ने राम आशीष वर्मा को पीछे से गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों पंचायत कार्यालय रोड पर खड़े अवधेश के पास पहुंचे और तीनों लोग स्कूटी से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार मनोज का राम आशीष वर्मा से जमीनी विवाद था. चूंकि मृतक राम आशीष वर्मा की गांव में कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी, लिहाजा शक न हो इसलिए उसने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. 


Exclusive अखिलेश यादव ने महंगाई, किसान और बेरोजगारी पर BJP को घेरा, बताया कब जाएंगे अयोध्या?


Omicron Variant: ओमिक्रोन की वजह से टिकट महंगा, यात्रा करने के लिए जान लें क्या है दिशा निर्देश?