Sultanpur News: सुल्तानपुर में मुझई नदी में नहाने गई पांच बच्चियां लापता, चार के शव बरामद
UP News: सुल्तानपुर में नदी में नहाने गई पांच बच्चियां लापता गई हैं. इनमें से चार बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया है जबकि गोताखोर एक बच्ची की तलाश कर रहे हैं.
UP Latest News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में शनिवार को चार बच्चियों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. अभी भी एक बच्ची की तलाश जारी है. ये घटना उस समय हुई जब ये बच्चियां नदी में नहा रही थीं. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. दरअसल ये मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पेमापुर गांव का है. इसी पेमापर खजुरी गांव की रहने वाली आसमीन, आशिया, नंदिनी, अनजान और खुशी मझुई नदी में नहाने गई हुई थी. इसी दरम्यान ये सभी बच्चियां नदी में फिसल गई और गहरे पानी में डूब गई.
डीएम-एसपी मौक पर पहुंचे
वहां मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया जिससे आसपास के लोग जमा हो गए. इसी दौरान मिथुन और मेराज नाम के दो लोगों ने चार बच्चियों को पानी से निकाला लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी. वहीं 13 वर्षीय खुशी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता और एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के साथ-साथ कार्रवाई में जुट गई है.
जिलाधिकारी ने दी यह जानकारी
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि थाना मोतिगरपुर के अंतर्गत पांच बच्चियों के डूबने की घटना हुई. उन्होंने बताया, 'मैंने और पुलिस निरीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया. चार बच्चियों के शव मिल गए हैं, एक बच्ची की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है. मौके पर राजस्व प्रशासन औऱ पुलिस की पूरी टीम आ चुकी है. पीड़ित परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने के लिए अभी तैयारी की जा रही है. साथ ही जो भी प्रक्रियाएं है उन्हें जल्द से जल्द पूरी करने के लिए मेडिकल विभाग को निर्देश दे दिया गया है.'
ये भी पढ़ें -
Bareilly News: बरेली में चारपाई पर पड़ा मिला चाय विक्रेता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप