UP News: यूपी की गालीबाज प्रिंसिपल ने अनुदेशक के सामने उठाई चप्पल, छात्रों को भी बाल पकड़कर घसीटा
Sultanpur News: सुलतानपुर में एक प्रधानाध्यापिका का बच्चों के बाल खींचते और शिक्षा अनुदेशक पर चप्पल उठाते वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद बीएसए ने मामले की जांच कर प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया.
![UP News: यूपी की गालीबाज प्रिंसिपल ने अनुदेशक के सामने उठाई चप्पल, छात्रों को भी बाल पकड़कर घसीटा Sultanpur headmistress brutally beat children District Basic Education Officer suspended ANN UP News: यूपी की गालीबाज प्रिंसिपल ने अनुदेशक के सामने उठाई चप्पल, छात्रों को भी बाल पकड़कर घसीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/7e3e84d360cd00390f0a8385d664fc8a1697891110971369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सुलतानपुर में आज एक गाली बाज प्रधानाध्यापिका को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. सोशल मीडिया पर प्रधानाध्यापिका का बच्चों के बाल खींचते और शिक्षा अनुदेशक पर चप्पल उठाते वीडियो सामने आया, जो तेजी से वायरल हुआ था. वायरल वीडियो की जांच में दोषी पाए जाने पर बीएसए दीपका चतुर्वेदी ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया.
जानकारी के अनुसार यह पूरा वाक्या बल्दीराय तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर का बताया जा रहा है. जहां एक प्रधानाध्यापिका को शिक्षा अनुदेशक के साथ गलत ढंग से बात करने के कारण निलंबित कर दिया गया है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें प्रधानाध्यापिका अपने स्कूल के शिक्षा अनुदेशक के साथ बदतमीजी से बात करते नजर आ रही हैं.
अनुदेशक को चप्पल से पीटा
बताया जा रहा है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर में मिड डे मील में कम बच्चों की उपस्थिति के बावजूद ज्यादा संख्या दिखाने की जांच पर अपने को फंसता देख प्रधानाध्यापिका ने अनुदेशक को चप्पल से और बच्चियों को बाल पकड़कर घसीटा और फिर थप्पड़ से पीट दिया. फिलहाल सूचना पर खंड विकास अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह जांच करने पहुंची.
बीएसए ने किया निलंबित
जहां पर विद्यालय में मौजूद बच्चों ने अपनी व्यथा बताई, इस दौरान प्रधानाध्यापिका शशि बाला सिंह ने काफी बदतमीजी के साथ बखिया उधेड़ लेने की बात कही. उक्त घटना से अभिभावक आक्रोशित हो गए और पिटाई की शिकायत को लेकर अभिभावक थाने पहुंच गए. जिससे हड़कंप मंच गया. फिलहाल इस मामले में जांच किए जाने पर प्रधानाध्यापिका शशि बाला सिंह को दोषी पाए जाने पर उन्हें बीएसए दीपका चतुर्वेदी ने निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: पिता तक बात आई तो भड़के अखिलेश यादव, कांग्रेस पर निकाली भड़ास, कहा- अगर ऐसा करेंगे तो..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)