Sultanpur News Today: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार (10 जनवरी) को घने कोहरे की वजह से यूपी रोडवेज और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में यूपी रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. 


यह घटना सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली पड़ेला चौराहे के पास बजरंग नगर की है. जहां आज यानी शुक्रवार की सुबह सुल्तानपुर डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस, सुल्तानपुर से जौनपुर के शाहगंज जा रही थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही तेज ट्रक लो विजिबिलिटी के कारण बस से टकरा गई. 


ट्रक की चपेट आए गया कंडक्टर
इस दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस परिचालक सौरभ तिवारी बस का शीशा तोड़कर बाहर जा गिरा और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस ड्राइवर इरशाद समेत तीन अन्य घायल हो गए. घटना के बाद आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. 


इस हादसे की खबर पहुंचते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान ड्राइवर इरशाद की मौत हो गई. जबकि दो घायलों दीपक कुमार और विनोद कुमार का इलाज चल रहा है. दीपक कुमार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. 


ड्यूटी पर जा रहे थे कंडक्टर
बताया जा रहा है कि मृतक परिचालक मोतिगरपुर के परसपट्टी का रहने वाले हैं और वो ड्यूटी करने सूरापुर जा रहे थे. जहां से उसे अपनी बस पकड़नी थी. जबकि मृतक ड्राइवर इरशाद नगर कोतवाली के पांचोंपीरन का रहने वाले थे. फिलहाल ड्राइवर और परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: महाकुंभ में योगी सरकार के इस काम से नाराज शंकराचार्य, पूछा- यहां कौन वीआईपी है?