Sultanpur News: रंग छुड़ाने के लिए चार युवकों ने लगाई नदी में डुबकी, 3 लोगों की मौत, 1 की तलाश जारी
Sultanpur Police: पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन बर्मा ने बताया कि डूबे तीन व्यक्तियों के शव को लोकल गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है, लेकिन एक चौथे व्यक्ति शक्ति का पता नहीं चल पा रहा है.
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के कोतवाली नगर (Kotwali Nagar) के अंतर्गत होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए गोमती नदी में नहाने गये 4 युवक डूब गए.स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 3 युवकों को निकाला गया और तीनों युवकों की मौत हो गई है. साथ ही चौथे युवक की तलाश जारी है. दरअसल, यह घटना नगर कोतवाली के सीताकुंड घाट की है और मृतक शास्त्री नगर मोहल्ले के बताए जा रहे हैं. वहीं चौथे युवक की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. डीएम के आदेश के बाद एसडीआरएफ की टीम को भी चौथे व्यक्ति की तलाश में लगाई जाएगी.
घटना के बाद डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे. इसी के साथ सुल्तानपुर जिला प्रशासन के द्वारा अयोध्या से एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई है. निकले तीनों युवकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने परिजनों को ढांढस बंधाया. सीताकुंड घाट पर समूचा अमला मौजूद रहा. जिला अस्पताल में भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
पुलिस चौथे युवक की तलाश में जुटी
मृतकों की पहचान रुद्र प्रताप राठौर, अमित, गया गुप्ता के रूप में हुई हैं और गुमशुदा का नाम शक्ति है, जिसकी तलाश की जा रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन बर्मा ने बताया कि डूबे तीन व्यक्तियों के शव को लोकल गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है, लेकिन एक चौथे व्यक्ति शक्ति का पता नहीं चल पा रहा है. शक्ति की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. डीएम के आदेश के बाद एसडीआरएफ की टीम को भी चौथे व्यक्ति की तलाश में लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:-