Sultanpur News: अमेठी में 20 दिन पहले हत्या के मामले में जेल भेजे गए दो कैदियों का सुल्तानपुर जिला जेल में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दोनों का शव जेल परिसर में लगे कटहल के पड़े से लटका हुआ मिला, जिसके बाद जेल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. एक साथ दो शवों के पेड़ से लटके होने सूचना बाद से ही कई बड़े अधिकारी घटनास्थळ पर पहुंच गए और पूरे मामले की जांच की. 


मृतक दोनों युवक अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर गांव के रहने वाले थे. इन दोनों को इसी गांव में रहने वाले एक शख्स की हत्या के आरोप  में 30 मई को ही जेल भेजा गया था. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जेल प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. इस घटना पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 


हत्या के मामले में बंद थे दोनों कैदी


दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर चौधरी का पुरवा गांव से जुड़ा है. जहां 27 मई को गांव के रहने वाले ओम प्रकाश यादव की मुर्गी फार्म पर सोते समय देर रात हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से पुलिस पूरे मामले के खुलासे में जुटी हुई थी जहां 30 मई को पुलिस ने गांव के ही रहने वाले दो चचेरे भाइयों करिया उर्फ विजय पासी और मज्जू रैदास को गिरफ्तार किया. हत्यारों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू लाठी और खून से सनी एक टी-शर्ट भी बरामद हुई थी.


पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को 30 मई को जेल भेज दिया था. तभी से वो सुल्तानपुर की जिला जेल में बंद में थे. इस बीच दोनों चचेरे भाइयों का कटहल के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका शव मिला है. शव मिलने के बाद जेल प्रशासन समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए मामले की जांच में जुटे हुए है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे जेल डीआईजी हेमंत कौटियाल के साथ आईजी प्रवीन कुमार भी पहुंच गए. आईडी ने कहा, दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है तीन पैनल के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हर पहलुओं जांच पड़ताल करके उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Meerut News: मेरठ में लव जिहाद के सवाल पर बवाल, जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्यों ने बीजेपी सांसद को धकिया कर भगाया