Sultanpur MLA Wife Missing: यूपी में बीजेपी विधायक की पत्नी के लापता होने का मामला सामने आया है. सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक की पत्नी मंगलवार से लापता हैं. बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा (Sitaram Verma) की पत्नी लखनऊ में इंदिरानगर स्थित आवास से अचानक सुबह गायब हो गई थीं.
इसके बाद परिजनों ने उन्हें दोपहर तक ढूंढा. फिर न मिलने पर पुलिस से मदद मांगी गई. विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक की पत्नी को भूलने की बीमारी है जिसका इलाज भी चल रहा है.
बीजेपी विधायक की पत्नी लापता
सीताराम वर्मा सुल्तानपुर के लंभुआ सीट से बीजेपी विधायक हैं. लखनऊ पुलिस सीसीटीवी के आधार पर विधायक की पत्नी को ढूंढने में लगी हुई है. गाजीपुर पुलिस की कई टीमें विधायक की पत्नी की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस के मुताबिक, विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा (65) परिवार के साथ रहती हैं.
बेटे ने दी गुमशुदगी की शिकायत
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुबह अचानक वे घर पर किसी को कुछ भी बताए बगैर कहीं चली गईं. इसके बाद परिवार के लोगों ने उनकी खूब तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया. फिर विधायक के बेटे पंकज कुमार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी. विधायक सीताराम वर्मा भी सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंच चुके हैं.
पुलिस के अनुसार, पुष्पा वर्मा को मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखा गया था. सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस सोशल मीडिया की मदद भी ले रही है. उन्होंने बताया कि पुष्पा वर्मा भूलने की बीमारी से ग्रस्ति हैं. उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-