UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी की दुकान में डेढ़ करोड़ की डकैती को लेकर सवाल उठाए हैं, सपा अध्यक्ष ने पूछा कि जब इस मामले में सारे आरोपियों को पकड़ लिया गया है तो लूट का सोना कहां चला गया. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में आरोपियों को लेकर बी सरकार को घेरा. अखिलेश की इस पोस्ट पर शिवपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार अपना इकबाल खो चुकी है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित ज्वैलर का वीडियो शेयर कर लूट के सोना को लेकर घेरा. इस वीडियो में ज्वैलर कुछ मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कह रहे हैं कि उनका दुकान से जितना भी सोना लूटा गया है उसका दस परसेंट भी वापस नहीं मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि बरामदगी के सामान में सोना भी ज्यादा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गोल्ड की वैल्यू ज्यादा थी लेकिन गोल्ड नहीं मिला है.
सपा अध्यक्ष ने पूछा- लूट का माल कहां हैं?
अखिलेश यादव ने व्यापारी के इस बयान को शेयर करते हुए लिखा- 'सवाल ये है कि लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया. जब सब पकड़े गये तो फिर सोना किसके खजाने में जाकर जमा हो गया. कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गये वो किसी के प्रतिनिधि थे. सवाल गंभीर है.' इसके साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा बिल्कुल नहीं चाहिए भाजपा. अखिलेश यादव की इस पोस्ट पर शिवपाल यादव ने कहा- 'इकबाल खो चुकी है सरकार...'
सुल्तानपुर में डेढ़ करोड़ की डकैती मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे है. सपा अध्यक्ष ने लूट के आरोप मंगेश यादव के एनकाउंटर को नकली बताया और कहा कि मंगेश की जाति देखकर उसकी जान ले ली गई. शुक्रवार को सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से भी मुलाक़ात की थी. जिसके बाद शाम को अखिलेश यादव ने भी परिवार से फोन पर बात की और न्याय का भरोसा दिलाया.
प्रयागराज में बगैर मान्यता के चल रहे 5 स्कूलों पर एक्शन, प्रबंधकों से 1 हफ्ते में जवाब तलब