Sultanpur News: अमहट तिराहे पर फ्लाईओवर की स्वीकृति, सुल्तानपुर दौरे पर पहुंचीं मेनका गांधी ने दी जानकारी
UP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने अपने सुल्तानपुर दौरे के पहले दिन लंभुआ विधानसभा क्षेत्र गईं. वहां उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित किया.
Maneka Gandhi In Sultanpur: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर (Sultanpur) की सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने अपने सुल्तानपुर दौरे के पहले दिन लंभुआ विधानसभा क्षेत्र गईं. वहां उन्होंने जयपालपुर, दुल्हापुर, बेलाही, करनपुर, दुबौली, मकसूदन, परसरामपुर, शंभूगंज, ज्ञानीपुर और असरवन समेत कई गांवों में जन चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं का निस्तारण किया. इससे पूर्व श्रीमती गांधी ने अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया. श्रीमती गांधी ने लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के दुबौली गांव में नवनिर्मित कमल सरोवर में नौका विहार भी किया. इस अवसर पर सांसद श्रीमती गांधी ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, बैसाखी और मूक बधिरों को अत्याधुनिक यंत्र भी वितरित किये.
अमहट तिराहे पर फ्लाई ओवर की स्वीकृती की बात की
सांसद मेनका संजय गांधी ने बातचीत करते हुए कहा कि सुल्तानपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की बाधा को दूर कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि निर्माण करने वाली कंपनी गायत्री कंस्ट्रक्शन को उनकी शिकायत पर ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. इसके साथ निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी की गई है कि वह 31 दिसंबर 2022 के पूर्व राजमार्ग का निर्माण पूर्ण कर दें. श्रीमती गांधी ने बताया कि अमहट तिराहे पर उनके द्वारा प्रस्तावित 125 करोड़ रुपये की लागत के फ्लाई ओवर को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है.
कमल सरोवर का आभार जताया
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि इसका निर्माण भी शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ-साथ पयागीपुर और हनुमानगंज फ्लाईओवर निर्माण कार्य मे तेजी आई है. लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के दुबौली गांव में निर्मित कमल सरोवर को ग्रामीण क्षेत्र समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने पर उन्होंने विकास विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार जताया.