UP News: दो IAS समेत 5 अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू होने पर सांसद मेनका गांधी की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
UP News: सुल्तानपुर दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने लोगों की शिकायतों का निवारण किया. सांसद की जन चौपाल में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. जन चौपाल अखंड नगर ब्लॉक में लगा.
Maneka Gandhi Sultanpur Visit: सुल्तानपुर दौरे पर आई सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ करारा प्रहार किया. पत्रकारों से बातचीत में दो आईएस समेत पांच अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू होने पर मेनका गांधी प्रतिक्रिया दे रही थीं. उन्होंने सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को जेल में डालकर रखे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आईएएस अफसरों को भ्रष्टाचार करने का और गरीबों से पैसे कमाने का जैसे टिकट मिल जाता है.
'भ्रष्ट अफसरों को आईना दिखाना बहुत जरूरी'
ऐसे अफसरों को आईना दिखाने की बहुत जरूरत है. ये इतने भ्रष्ट लोग हैं कि भ्रष्टाचार करने पर उन्हें अफसोस तक नहीं होता है. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार सफलता पर सांसद ने खुशी जताई. उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर क्षेत्र में पार्टी अच्छा काम करेगी. गरीब लोग पूरी जिंदगी कमाई करते हैं, लेकिन अपना मकान नहीं बना पाते. छप्पर में रहनेवाले गरीबों के बच्चे भी उसी में बड़े हो जाते हैं. इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब परिवारों को बहुत अच्छी सौगात दी है.
सांसद मेनका गांधी ने जन चौपाल में सुनी समस्याएं
प्रधानमंत्री मोदी ने सुल्तानपुर के लोगों को 1 लाख 30 हजार घर दिए हैं. उन्होंने बतौर सांसद पीएम मोदी का आभार जताया. मेनका गांधी ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा हुआ है. गभडिया क्षेत्र में सड़क बेहतर बन जाए और लोगों का आवागमन बेहतर हो सके. सुल्तानपुर दौरे के पहले दिन शुक्रवार को सांसद मेनका गांधी की जन चौपाल में शिकायतों का निवारण हुआ. अखंड नगर ब्लॉक के बाद सांसद मेनका गांधी का काफिला दोस्तपुर ब्लॉक रवाना हुआ. उन्होंने 537 लाभार्थियों को पीएम आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया. एक दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण का उद्घाटन भी उन्होंने किया.