Maneka Gandhi Sultanpur Visit: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर (Sultanpur) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गैस के दाम पर भी केंद्र सरकार रहम करे. मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के 4 दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंची और दौरे के पहले दिन इसौली विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'हम बहुत खुश हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुई है. भगवान करें कि बाकी सारी चीजें, जिनके दाम बहुत बढ़ गए थे जैसे कि गैस...उन पर भी केंद्र सरकार सोचकर हम लोगों के ऊपर रहम करे' 


पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हुईं शामिल 
इसौली विधानसभा के देहली बाजार स्थित कस्बे में मेनका गांधी पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि, 'हमारी कोशिश होगी कि हम इसौली जीतें. जहां-जहां मैं जाऊंगी सदस्य बनाती जाऊंगी. 100 दिन में 100 कार्यक्रम होंगे लेकिन इसके कोई मायने नहीं, अगर हम लोग कमर कस के मन ना बना लें कि हमें चुनाव जीतना है.'


लाखों सदस्य थे, लेकिन जिला पंचायत में एक भी सीट नहीं आई
मेनका गांधी ने कहा कि 'हमारे पास पहले भी लाखों सदस्य थे, लेकिन जिला पंचायत में एक भी सीट नहीं आई, अगर केवल हमारे भाजपा के पदाधिकारी वोट दे देते तब भी हम जीत जाते. बूथ अध्यक्ष, उनके परिवार, उनके रिश्तेदार वही अगर वोट देते तो हम लोग जीत जाते.'



ये भी पढ़ें: 


UP Assembly Election: विरोधियों पर बरसे सीएम योगी, बोले- कोरोना काल में होम आइसोलेशन में था विपक्ष


Abp Ganga Show Padayatra: आज से शुरू हो रहा है टीवी इतिहास का सबसे बड़ा चुनावी शो 'पदयात्रा', नेताओं के काम का होगा रियलिटी टेस्ट