Minister Jai Pratap Singh Sultanpur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अभी तक किसी अन्य पार्टी की सरकार ने इतने कम समय में प्रदेश का इतना विकास (Development) नहीं किया है. सरकार (Government) ने चिकित्सा (Medical), शिक्षा (Education), बिजली (Electricity), पानी (water), सड़क (Road) और हर जरूरत की चीजों पर विकास किया है. सुल्तानपुर (Sultanpur) में जर्जर हुई चीनी मिल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान इस चीनी मिल पर है, उम्मीद की जा सकती है कि अगले वित्तीय वर्ष में इसके लिए भी धन आवंटित हो जाएगा.
मेडिकल कॉलेज पर होगा काम
मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही सुल्तानपुर में भी जो मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है उस पर भी काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वैसे सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम किया है और सरकार लगातार योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास कर रही है. जर्जर हुई सड़कों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सरकार ने एक निश्चित समय सीमा तय करके गड्ढा मुक्त सड़क करने का आदेश जारी कर दिया है, समय के अंदर पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें: