Sultanpur News Today: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जहां एक नाबालिग छात्र को पड़ोसी युवक अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले आरोपी ने छात्र के परिजनों से फिरौती मांगी थी, लेकिन परिवार वालों ने फिरौती देने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद आरोपी ने छात्र की हत्या कर शव को घर में छिपा दिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने की लापरवाही?
दरअसल, ये मामला सुल्तानपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले का है. इसी मोहल्ले के रहने वाले शकील का 11 वर्षीय बेटा ओसामा घर से परसों शाम को खेलने निकला था. जब काफी देर तक आसोमा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला.
इसके बाद ओसामा के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी. इसी दौरान परिजनों को ओसाम को छोड़ने के बदले फोन पर 5 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई. परिजनों ने इतना पैसा दे पाने में असमर्थता जताई और फिरौती की रकम थोड़ा कम करने को कहा.
फिरौती की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. आज यानी बुधवार (27 नवंबर) की सुबह को पुलिस ने पुख्ता जानकारी के आधार शकील के घर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली.
पड़ोसी ने की हत्या
इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने शकील के पड़ोसी आसिफ उर्फ सोनू के घर में छापेमारी की तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए. मौके पर पुलिस ओसामा मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. हत्या की खबर मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक आसिफ उर्फ सोनू को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने ऑनलाइन लोन लिया था, लोन न चुका पाने पर उसने ओसामा से दोस्ती की.
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी आसिफ ने ओसामा को चॉकलेट खिलाने के बहाने बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने बिस्तर के नीचे छिपा दिया. घटना के बाद परिजनों को कोई शक न हो, इसलिए उसने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर उसकी खोजबीन करने का नाटक करने लगा.
पुलिस ने क्या कहा?
सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि आरोपी आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ तथ्य हाथ लगे हैं, आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर कोर्ट भेजा जा रहा है. मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है, रिपोर्ट आने के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि आरोपी ने कुछ ऑनलाइन लोन लिया था. लोन न चुका पाने पर उसने ओसामा से दोस्ती कर ली और उस दिन उसे चॉकलेट खिलाने के बहाने बुलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस जांच में जुटी
एसपी सोमेन बर्मा के मुताबिक, आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को अपने बिस्तर के नीचे छिपा दिया. घटना के बाद परिजनों को कोई शक न हो, इसलिए वह भी पीड़ित परिवार के साथ मिलकर छात्र को खोजने का नाटक करने लगा. एसपी ने बताया कि आरोपी आसिफ उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा में सपा विधायक के बेटे सुहेल ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?