पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के दूसरे दिन डीआरडीए के द्वारा बिरसिंहपुर में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट व 75 बेड के कोविड वार्ड का शुभारंभ किया है.


श्रीमती गांधी ने इसके पूर्व फतेहपुर संगत गांव में पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाए जाने व महिलाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से 3 एकड़ भूमि में मेहंदी रोपड़ का भी शुभारंभ किया. श्रीमती गांधी ने सामुदायिक मिलन केंद्र का भी लोकार्पण किया. इसके अतिरिक्त श्रीमती गांधी ने जयसिंहपुर लंभुआ कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में मिशन 2022 की तैयारी के लिए आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को भी संबोधित किया.


सुल्तानपुर में दूसरे कृषि विज्ञान केंद्र को स्वीकृति दी


इस अवसर पर विधान परिषद के उप नेता व बीजेपी उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य व प्रदेश सरकार के आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने कहां प्रधानमंत्री ने देशभर में ऐसे बड़े जहां 20 प्लांट दिए उनमें से सुल्तानपुर को दो-दो गैस प्लांट दिए. इसी प्रकार सुल्तानपुर में एक कृषि विज्ञान केंद्र होते हुए भी दूसरे को पीएम ने स्वीकृति दे दी जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.


गोरक्षा के मामले में यूपी सरकार सफल


श्रीमती गांधी ने कहां की ईद के दौरान जब पूरे देश में गाय की तस्करी चल रही थी ऐसे समय में यूपी व उत्तरांचल में एक भी मामला गौ तस्करी का नहीं आया. उन्होंने कहा कि गोरक्षा के मामले में यूपी की योगी सरकार पूरी तरह से सफल रही है.


यह भी पढ़ें.


Maharashtra News: गडकरी की चिट्ठी पर सीएम ठाकरे बोले- आप बहुत मीठी बात करते हैं लेकिन कठोर तरीके से लिखते हैं