UP News: बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने अपने सुल्तानपुर (Sultanpur) दौरे पर जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी है. सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को यहां बनने जा रही 107 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया है. इस सड़क के निर्माण में 87 करोड़ की लागत आएगी. इसके तहत जिले की चार विधानसभाओं में कुल 16 सड़कों का निर्माण किया जाएगा.


मेनका गांधी ने किसानों पर कही यह बात


शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद मेनका गांधी के साथ बीजेपी विधायक विनोद सिंह और सपा विधायक ताहिर खान भी मौजूद थे. इस सड़क को बनाने में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि सड़क मजबूत बन सके और लंबे समय तक टिकी रहे. मेनका गांधी ने शिलान्यास कार्य़क्रम के दौरान किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हुए विवाद पर बात की. उन्होंने कहा कि हमारे किसान छोटे-छोटे बीघों से सोना उगाने का काम करते हैं. वहीं बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा, 'मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि दोनों पक्ष आपसी सौहार्द बना के रखें.'


सड़क की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा समझौता - ताहिर खान
कार्यक्रम में मौजूद सपा के इसौली से विधायक ताहिर खान ने कहा कि इसौली विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर सड़कें बनाई जाएंगी. आज कई सड़कों का लोकार्पण होना था लेकिन किसी कारण नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि अमेठी के रास्ते महेशरगंज से अलहादादपुर जाने वाली 12 किलोमीटर लंबी सड़क को 12 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. ये सड़कें 50 सालों तक चलेंगी. विधायक ताहिर खान ने कहा कि सड़क की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण विभाग द्वारा बनने जा रही सड़कों की निगरानी की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Bahraich News: बाढ़ से परेशान ग्रामीणों ने किया सांसद का घेराव, राहत सामग्री न मिलने से आक्रोशित, लगाए गंभीर आरोप