Sultanpur News: लकड़ी से लदा ट्रैक्टर लेकर जा रहा था शख्स, पुलिस की धन उगाही के चक्कर में पलटी ट्रॉली, हुई मौत
Sultanpur Police: एएसपी विपुल श्रीवास्तव (Vipul Shrivastava) ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Sultanpur News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में बीती रात ट्रैक्टर से लकड़ी ले जा रहे एक व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई. आरोप यह है कि पुलिस द्वारा धन उगाही के चक्कर मे ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष समेत आरोपी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
दरअसल, यह मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां आजमगढ़ जिले के मेहनगर थानाक्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला अंकुश सिंह जलौनी की लकड़ी लेकर कादीपुर जा रहा था. आरोप है कि बीती रात करीब साढ़े 8 बजे रास्ते मे सन्त तुलसीदास पीजी कालेज के पास सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह सिपाही दानिश, जितेंद्र ने उन्हें रोक लिया और कादीपुर कोतवाल के निर्देश पर उनसे अवैध पैसों की मांग करने लगे.
अंकुश ने पैसे देने से मना किया तो पुलिस कर्मियों ने अंकुश को ट्रैक्टर पर बैठा लिया और ट्रैक्टर ट्राली लेकर थाने ले जाने लगे. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया जिसकी चपेट में आने से अंकुश की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके से नदारद हो गए.
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
इस बात की जानकारी जब अंकुश के परिजनों को लगी, तो कोहराम मच गया. आनन-फानन में सभी कादीपुर कोतवाली पहुंचे और पटेल चौराहे पर अंकुश का शव रखकर जाम लगा प्रदर्शन करने लगे. जब मामला मुख्यालय तक पहुंचा तो एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर कोतवाल कादीपुर देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह सिपाही दानिश , जितेंद्र सहित अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
बहरहाल आलाधिकारियों की माने तो मामले की पड़ताल की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग साढ़े आठ बजे अंकुश सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली पर लकड़ी लादकर ला रहा था तभी ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबने से इनकी मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया कि आरक्षियों द्वारा इसका पीछा किया गया, जिससे ये घटना हुई है. उनकी मांग पर इस संबंध में उन पर एफआईआर पंजीकृत किया गया, जो भी सही तथ्य होंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-