Sultanpur Road Accident: बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, चार घायल
UP News: सुल्तानपुर में मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे लोगों को लेकर आ रही एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए.
Sultanpur News: सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (Prayagraj- Ayodhya National Highway) पर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे लोगों को लेकर आ रही एक कार के सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर के पास प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज की ओर से आ रही एक कार संदिग्ध रूप से उसके चालक को झपकी आ जाने के कारण एक ट्रक से जा टकराई.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह हादसा सुल्तानपुर का है, जब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से दर्शन करके लौट रहे लोगों को लेकर आ रही एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कार सवार बस्ती (Basti) जिले के रुदौली निवासी राम बलि (46) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में राकेश, मनोज विश्वकर्मा, अमर नाथ तथा दीप चंद घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने बताया कि पयागीपुर के पास प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज की ओर से आ रही एक कार संदिग्ध रूप से उसके चालक को झपकी आ जाने के कारण एक ट्रक से जा टकराई. कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे थे. वे सभी संतकबीर नगर के थाना बखिरा के अंतर्गत तरैना के निवासी बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:-
UP Politics: नीतीश कुमार के साथ विपक्ष को लामबंद करने में लगे अखिलेश यादव, इन वजहों से हो रही चर्चा