Sultanpur News: सुल्तानपुर (Sultanpur) में नकली खाद बनाने का कृषि और पुलिस विभाग ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में जहां 70 बोरी नकली खाद बरामद हुई है तो वहीं 4 लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. पुलिस ने मौके से नकली खाद, मिक्सर मशीन और बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है. साथ ही कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है. जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने बताया कि इसमें एक किराए के मकान में मशीन लगाकर डीएपी मिक्सिंग करने का काम किया जा रहा था, जिसमें इफको, नवरत्न सहित तमाम कंपनियों के बोरे मंगाकर सिलिंग का काम हो रहा था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला देहात कोतवाली के कामतागंज बाजार के पास का है. यहां एक घर में नकली खाद बनाने का गोरखधंधा लंबे अरसे से चल रहा था. मुखबिर के जरिए जब इस बात की सूचना लगी तो कृषि और पुलिस विभाग हरकत में आया. बहरहाल, दोनों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की तो मौके से करीब 70 बोरियों में नकली खाद बरामद हुई. कृषि विभाग की टीम ने मौके से मिक्सर मशीन सहित तमाम उपकरण और नकली खाद लदी एक बोलेरो पिकअप भी बरामद की है. इस मामले में सुनील जायसवाल समेत 4 लोग गिरफ्तार किए गए. फिलहाल इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है और उन्हीं के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
मौके से इतना सामान बरामद
जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एक किराए के मकान में मशीन लगाकर डीएपी मिक्सिंग करने का काम किया जा रहा था, जिसमें इफको, नवरत्न सहित तमाम कंपनियों के बोरे मंगाकर सिलिंग का काम हो रहा था. पुलिस के सहयोग से इसमें दो मशीनें, 70 बोरी मौके पर पाई गई है. साथ ही चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील जायसवाल नाम का व्यक्ति है और इसके साथ काम करने वाले मजदूर भी बताए जा रहे हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
UP Bypolls: सीएम योगी ने मैनपुरी-खतौली और रामपुर के BJP उम्मीदवारों को दी बधाई, किया बड़ा दावा