Sultanpur News: सुल्तानपुर  जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक मिनी बस के गड्ढे में गिरने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही नौ लोगों में से चार लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने यह जानकारी दी. 


कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि लखनऊ से एक शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी जा रही मिनी बस लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव के निकट रास्ते में अचानक सांड़ के आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने बताया कि बस में चालक समेत 11 लोग सवार थे, जिसमें लखनऊ के दीनदयाल नगर निवासी राजेंद्र अवस्थी (55) एवं बहराइच जिले के जरवल थाना अंतर्गत करमुल्लापुर निवासी चालक ओंकार नाथ यादव (45) की मौत हो गई. अन्य नौ लोग घायल हो गये.


दो लोगों की मौत, नौ घायल
लंभुआ के थाना प्रभारी ए. के. सिंह ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर लंभुआ बाईपास के निकट अचानक सांड़ के आ जाने से मिनी बस पलट गई और इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. घायल नौ लोगों में चार की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर  में भर्ती किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ डी. के. त्रिपाठी ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम हादसे में घायलों का इलाज कर रही है.


ये भी पढ़ें:-


Jhansi News: खुदाई के दौरान नदी में मिला खजाना तो मची लूट, अब पता करने के लिए किया जाएगा ये काम


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील