Sultanpur News: सांसद मेनका गांधी ने जिलेवासियों को दिया 600 करोड़ का तोहफा, गंगा विलास क्रूज पर जताई खुशी
Ganga Vilas Cruise: मेनका गांधी ने वाराणसी में गुरुवार को पीएम और सीएम के द्वारा क्रूज सेवा शुरू करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए यह अनोखा और आकर्षण का केंद्र होगा.
Sultanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर (Sultanpur) सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने सुल्तानपुर दौरे के अंतिम दिन जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के गौरा रामदासपुर और सारंगपुर में आयोजित सभा में प्रबुद्धजनों की बैठक कर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को संबोधित किया. मेनका गांधी ने अपने कार्यकाल के पिछले 4 सालों में किए गए विकास कार्यों की पुस्तिका का वितरण भी किया.
मेनका गांधी ने कहा कि उन्होंने सुल्तानपुर की जनता के लिए सरकारी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अनवरत संघर्ष किया, जिसका परिणाम यह है कि पिछले 4 सालों में कई बड़े विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य अवशेष रह गए हैं, उनके लिए वह बेहद गंभीर हैं. इसके लिए हर 15 दिन पर वह क्षेत्रवासियों से संपर्क करती रहती है. इससे पहले मेनका गांधी ने अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया.
लोगों को दिया 600 करोड़ का तोहफा
सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनके प्रयास से संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है, जिसका कार्य दक्षिण भारत की एक कंपनी के द्वारा किया जाएगा. इस योजना से जनपद के जर्जर तार ट्रांसफार्मर एवं जर्जर केबल को बदलने में बड़ी मदद मिलेगी. मेनका गांधी ने वाराणसी में गुरुवार को पीएम और सीएम के द्वारा क्रूज सेवा शुरू करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए यह अनोखा और आकर्षण का केंद्र होगा.
मेनका गांधी ने क्षेत्र किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने किसान सहकारी चीनी मिल के जीर्णोद्धार की घोषणा विधानसभा चुनाव के पूर्व की थी, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री अपने किए वादे पर खरे उतरेंगे और जल्द ही चीनी मिल का जीर्णोद्धार हो जाएगा. मेनका गांधी ने बंद पड़े नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज, पन्ना टिकरी स्थित मॉडल इंटर कॉलेज और बिरसिंहपुर स्थित बड़े अस्पताल में शिक्षकों और डॉक्टरों के अभाव पर बेहद अफसोस व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें:-