Sultanpur News: सांसद मेनका गांधी ने जन चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं, रेप पीड़िता के परिवार को दिया आश्वासन
UP News: यूपी के सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. इसी के साथ उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
Sultanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर (Sultanpur) की सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) ने रविवार को सुल्तानपुर दौरे के पहले दिन जयसिंहपुर और कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के सुरहुरपुर, बरुआ लामा डींगुरपुर राईबिगो, पटेल नगर, गौरा समेत दर्जनभर ग्राम पंचायतों में जन चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं का निस्तारण किया. मेनका गांधी ने बेलवारे गांव में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का समापन किया. साथ ही मेनका गांधी ने विजेता प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत भी किया. इसके अलावा मेनका गांधी रेप पीड़ित परिवार के घर भी पहुंची और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
कंस्ट्रक्शन मालिक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
सांसद मेनका गांधी ने नगर चौड़ीकरण मार्ग में हो रही देरी पर निर्माणकर्ता भुवन कंस्ट्रक्शन के मालिक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. मेनका गांधी ने कहा कि ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने अपना नाम बदलकर धोखे से ठेका पा लिया, जिसकी शिकायत उन्होंने लोक निर्माण मंत्री और जिलाधिकारी से लिखित रूप में की है. उन्होंने कहा कि उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेनका गांधी ने कहा कि संसद में बने महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की ही देन है कि सुल्तानपुर में रेप पीड़ित दो बच्चियों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील
जनता दर्शन में बढ़ रही भीड़ पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनके द्वारा निर्देशित जन समस्याओं को स्थानीय अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है. इसी कारण उनके जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़ बढ़ रही है. मेनका गांधी ने बल्दीराय क्षेत्र में हुई हिंसा पर लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. इसके अलावा सांसद मेनका गांधी ने विजेता प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत भी किया.
यह भी पढ़ें:-