Sultanpur News: शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाना सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान (Mohammad Tahir Khan) को मंहगा पड़ गया. सुल्तानपुर पुलिस (Sultanpur Police) ने इसौली विधायक ताहिर खान समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पड़ताल में जुट गई है. दरअसल, यह मामला सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित पांचोपीरन गांव का है. इसी गांव के बेचूं खां के पुरवा में इसौली विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ताहिर खान पशु बाजार लगवाते हैं.


क्या है पूरा मामला?
इस पशु बाजार का जिला पंचायत से उन्होंने बाकायदा लाइसेंस भी बनवा रखा है. लेकिन लंपी बीमारी फैलने की आशंका में शासन ने सभी पशु बाजारों को बंद करने का निर्देश अगस्त महीने में ही जारी कर दिया था. लेकिन सपा विधायक ने इस शासनादेश को मात्र कागज समझने की भूल कर दी और धड़ल्ले से रात के अंधेरे में अपना पशु बाजार लगातार लगवाते रहे. सुल्तानपुर के आस-पास के जिलों की बात छोड़िए , इस मंडी में दूर दराज जिलों के व्यापारी ट्रकों में भर-भर जानवर लाते हैं और उसे बेचते खरीदते थे.  


यह भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav Health Live: सपा कार्यकार्ताओं से धर्मेंद्र यादव बोले- मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार, दुआओं की जरूरत


सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी लग गई. जिसके बाद आनन फानन में एसडीएम सदर, सीओ सिटी, पशु विभाग के अधिकारी, जिला पंचायत के अधिकारी समेत भारी मात्रा में पहुंची फोर्स ने जब सच्चाई देखी तो उनके होश उड़ गए. दर्जनों वाहनों में जानवर भर-भर कर लाए हुए थे और रात के अंधेरे में उनकी खरीद फरोख्त की जा रही थी. जिला पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान और अब्दुल कादिर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. वहीं पशु चिकित्साविभाग ने सपा विधायक के प्रति पूरी रियायत दिखाई और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर केवल खाना पूर्ति कर ली. बहरहाल पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की, साथ ही पशु बाजार का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखने की भी बात कही है.


यह भी पढ़ें:- Bhadohi Fire: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आग से 64 लोग झुलसे, पांच की मौत, घायलों को वाराणसी किया गया शिफ्ट