Sultanpur News: सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद तीन आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 18 हजार 170 रुपए और 3 देशी तमंचा 315 बोर, 2 खोखा और 4 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही लूट की घटना में प्रयोग की गई बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बालापार भखरी निवासी सूर्य करन भागवत के लिए 50 हजार बैंक ऑफ बड़ौदा इसौली से निकाल कर साइकिल से पारा होते हुए बल्दीराय की तरफ जा रहे थे, जिनसे रास्ते में 3 अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने रैकी करके 50 हजार रुपये लूट लिए, जबकि इन्होंने कहा कि यह पैसा भागवत के लिए है, इसे न लो. तब भी दो बदमाशों ने तमंचा लगाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जिस सम्बन्ध में पीड़ित की सूचना पर थाना बल्दीराय पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसके बाद सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन के बाद पुलिस टीम और स्वाट टीम मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने पहुंची, जहां रामनयन, राजा, विकास नाम के आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गए. इन्होंने पहले पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिससे कि पुलिस बल हताहत हो और इनकी गिरफ्तारी न कर सके. इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें रामनयन और राजा के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने इन्हें अस्पताल भर्ती करा दिया है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूछताछ में पता चला कि आरोपी रामनयन अयोध्या का मूल निवासी है और इसके ऊपर आधा दर्जन लूट घटनाएं दर्ज हैं, वहीं यह शख्स हिमाचल प्रदेश में एक ढाबे वाले से 8.5 लाख रुपये लूट के केस में सजा भी काट चुका हैं. साथ ही दूसरे आरोपी अनूप सिंह के ऊपर भी लूट समेत कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. तीसरे आरोपी विकास के लिए यह लूट का पहला अपराध था.
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को थाना बल्दीराय में रिटायर्ड कर्मी सूर्य करन बैंक से 50 हजार रुपए निकाल कर आ रहे थे. बल्दीराय के रास्ते में तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर इनसे 50 हजार रुपए लूट लिए थे, जिस पर थाना बल्दीराय में अपराध दर्ज किया गया था. अब तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:-