Sultanpur News: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, इस बड़े कांड में शामिल थे आरोपी
सुल्तानपुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सौरमऊ रेलवे क्रासिंग के पास का है, जहां पुलिस को जानकारी लगी कि अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
![Sultanpur News: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, इस बड़े कांड में शामिल थे आरोपी Sultanpur police arrest 3 criminals in annpurna bhojanalay case crime news ANN Sultanpur News: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, इस बड़े कांड में शामिल थे आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/743b4867712a6220ce2eaf697dd06df3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sultanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बीते दिनों अन्नपूर्णा भोजनायल के मालिक से गोली मारकर लूट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. देर रात क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम की इन्ही बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से 3 बदमाश और पुलिस का एक सिपाही घायल घायल हो गए. फिलहाल घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल और बाइक भी बरामद कर ली है.
दरअसल ये पूरा मामला है कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सौरमऊ रेलवे क्रासिंग के पास का है, जहां पुलिस को जानकारी लगी कि अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश उधर ही जा रहे हैं. जिसपर क्राइम ब्रांच व स्थानीय थाना पुलिस ने घेराबन्दी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें अमित यादव नाम का सिपाही घायल हो गया. वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में तीन बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गए. फिलहाल सिपाही सहित सभी बदमाशों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू अन्य चीजें बरामद
वहीं मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान सुल्तानपुर के रहने वाले राहुल उर्फ रंजीत कुमार मिश्रा, शुभम जायसवाल और अमेठी के रहने वाले सचिन उर्फ शशांक जायसवाल के रूप में हुई है और उन्होंने अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक अमित गुप्ता के साथ हुई वारदात को कबूल भी कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, मोबाइल और बाइक भी बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
विपिन मिश्रा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की तीन अज्ञात बदमाश जिन्होंने अमित गुप्ता जो अन्नपूर्णा होटल के संचालक है, उनके साथ गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस सूचना पर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी की गई और उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया, जिसमें हमारा एक आरक्षी रोहित यादव घायल हुआ. जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हुए हैं, सारे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने घटना को स्वीकार किया है, इनके कब्जे से दो तमंचे, एक चाकू, पांच मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की गयी है, जिसके संबंध में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई प्रचलित की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)